पेट्रोल पंप से 27 हज़ार की लूट, आरोपी फरार

0
49

जालंधर/तरनतारन (sneha) : जिला तरनतारन के अंतर्गत चोहला साहिब से सरहाली रोड पर स्थित एवर ग्रीन फ्लैग स्टेशन पेट्रोल पंप पर कार सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पेट्रोल पंप लूटने का मामला सामने आया है। सिंह और हरप्रीत सिंह ने कहा कि हम पंप पर काम कर रहे थे हमारा ध्यान तभी गया जब अचानक एक सफेद कार में सवार लोग आए और पिस्तौल निकालकर हम पर तान दी और लगभग 27 हजार रुपये लेकर भाग गए। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद कर्मचारियों ने अपने पंप मालिक को फोन किया और उन्हें बताया, जिसके बाद मालिक ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद चोहला साहिब थाने की पुलिस पहुंची और CCTV चेक कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here