प्लाट को लेकर चचेरे भाई हुए आमने-सामने, चली गोलियां

0
46

जालंधर/गुरदासपुर (सिमरन): गुरदासपुर के नजदीकी गांव जीवनवाल में पांच मरले के प्लाट को लेकर चचेरे भाई आमन-सामने हो गए और एक दूसरे पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया। इस दौरान एक व्यक्ति ने फायरिंग भी की। इसमें एक गुट के मनदीप सिंह को गोली लगने से वह जख्मी हो गया और तीन महिलाओं को भी तेजधार हथियारों से हमला कर जख्मी कर दिया गया।वहीं दूसरे गुट में पंचायत मेंबर सुरजीत सिंह जख्मी हुआ है और जख्मियों को ईलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं इस झगड़े का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पंचायत मेंबर सुरजीत सिंह तेजधार हथियार से एक महिला से मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है।

वहीं झगड़े के बारे में जानकारी देते हुए जख्मी हुई एक गुट की महिला संदीप कौर और दलजीत कौर ने बताया कि उनके पति का पांच मरले के प्लाट का झगड़ा उनके ताए के बेटे के साथ चल रहा है। आज जब दूसरे गुट के लोग प्लाट पर कब्जा कर रहे थे तो उनके पति मंदीप सिंह और वह उन्हें रोकने के लिए गए तो सामने से किसी ने गोली चला दी और उसके पति को जख्मी कर दिया। आरोपियों ने उनपर भी तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें भी जख्मी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह प्लाट उनका है, लेकिन पंचायत मेंबर सुरजीत सिंह ने बाहर से गुंडे बुलाकर उनके प्लाट पर कब्जा कर रहा है।

वहीं झगड़े में जख्मी हुए पंचायत मेंबर सुरजीत सिंह की पत्नी संदीप कौर ने बताया कि उनके पति का जमीन को लेकर अपने भाइयों के साथ झगड़ा चल रहा है। इस दौरान आज जब हम जमीन पर कुछ काम कर रहे थे तो दोनों गुटों में झगड़ा हो गया। इसी दौरान उनके पति पर तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया गया। जिनका ईलाज प्राईवेट अस्पताल में किया जा रहा है।

वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी मोहन सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि गांव जीवनवाल में दो गुटों में झगड़ा हुआ है जो कि आपस में चचेरे भाई हैं। उन्होंने मौके पर पहुंच कर देखा तो एक व्यक्ति को गोली लगी है जिसका ईलाज प्राईवेट अस्पताल में चल रहा है और इस झगड़े में पंचायत मेंबर भी जख्मी हुआ है। वहीं पुलिस ने कहा कि दोनों गुटों के बयान दर्ज कर आगे की बनती कार्रवाई की जाएगी,तथा जो भी दोषी होगा उसके विरूद्व कारवाई की जाएगी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here