‘फाइटर’ के मेकर्स को रिलीज से पहले लगा तगड़ा झटका

0
52

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एरियल एक्शन फिल्म Fighter को लेकर जबरदस्त बज़ है। बहुत जल्द ही ये मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। एडवांस बुकिंग में भी ये फिल्म जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। इसकी रिलीज को सिर्फ एक दिन बचा है। इस बीच ‘फाइटर’ के मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ को मिडिल ईस्ट के कई देशों ने बैन कर दिया गया है।

फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट और प्रोड्यूसर गिरीश जौहर ने बताया कि ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाटइर’ पर UAE को छोड़कर बाकी सभी मिडिल ईस्ट देशों में प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए ये जानकारी दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘फाइटर को ऑफिशियली मिडिल ईस्ट के कई देशों में बैन कर दिया गया है। ये मूवी UAE के सिनेमाघरों में पीजी15 क्लासिफिकेशन के साथ रिलीज होगी.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here