जालंधर/फिरोजपुर (आरती) : फिरोजपुर पाक बॉर्डर पर बदला रिट्रीट सेरेमनी समय अब शाम 5:30 से 6:00 तक होगी, हुसैनीवाला बॉर्डर पर रोजाना पहुंचते हैं हजारों पर्यटकमौसम बदलने के साथ ही बी.एस.एफ. अधिकारियों द्वारा हुसैनीवाला भारत पाक बॉर्डर जॉइंट चेक पोस्ट पर रिट्रीट का समय बदल दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए बी.एस.एफ अधिकारियों ने बताया कि 1 अप्रैल से रिट्रीट सेरेमनी का समय शाम 5:30 से 6:00 बजे तक हो गया है और शाम 5:30 बजे से रिट्रीट सेरेमनी शुरू हो जाया करेगी। रिट्रीट सेरेमनी देखने वाले लोग शाम 5:00 बजे पहुंच कर इस सेरेमनी को अच्छे तरीके से देख सकते हैं।

















