जालंधर/फिरोजपुर(सिमरन) : कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक अमृत नाम के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ था जिसमें स्कूल पढ़ाई के समय उसके अध्यापक द्वारा उसको घर से क्या खाकर आए हो पूछा गया तो उसने बड़ी मासूमियत से कहा कि मैं आज खाना नहीं खा कर आया हमारे घर पर आटा नहीं था इसका वीडियो अध्यापक के मोबाइल में कैद हो गया जिसमें एक बच्चे की मासूमियत नजर आ रही है और उसके साथ ही परिवार के हालत भी इस वीडियो को अध्यापक द्वारा परिवार की मदद के लिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया और इस वीडियो के वायरल होते ही यह वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ के लोगों के दिलों तक घर कर गया वीडियो देखते ही हर इंसान की एक बार तो हाय निकाली
अब इस परिवार की मदद करने के लिए जहां पंजाब और पूरे देश भर से मदद की जा रही है वहीं सात समुंदर पार बैठे देशवासी इस अमृत बच्चे के परिवार की जरूरत अनुसार मदद कर रहे हैं वहीं जलालाबाद से पूर्व कांग्रेसी विधायक रामिंदर सिंह आंवला भी परिवार की मदद करने के लिए अमृत के गांव सैदे के नोल में पहुंचे जहां उन्होंने उसके परिवार से बातचीत की उनका हाल-चाल जाना और उसके परिवार को 51 हजार रुपए की नगदी सहायता दी और अमृत के माता-पिता को फिरोजपुर में अपने बिजली प्लांट पर नौकरी देने का ऐलान किया और उनको सुबह ही प्लांट पर पहुंचकर अपनी नौकरी शुरू करने की बात की कही उन्होंने कहा कि मैं जब यह वीडियो देखी तो मुझे यह वीडियो एक इंग्लैंड निवासी ने दिखाई उसने कहा कि क्या आप मेरे को इस वीडियो को ट्रांसलेट करके बता सकते हैं तो जैसे ही मैंने यह वीडियो देखी तो मैं हैरान रह गया कि पंजाब राज्य जो करोड़ों लोगों के लिए अनाज पैदा करता है उसे पंजाब में कैसे कोई भूखा रह सकता है तो यह जानकर मुझे भी काफी शर्मिंदगी हुई और मैं सीधा ही अमृत के घर पर पहुंचा हूं मैं सभी से अपील करता हूं के हर गांव के सरपंच पंच साहिबान को ऐसे परिवारों का ध्यान रखना चाहिए ताकि कोई भी गरीब परिवार भूखा ना सो सके और समय-समय की सरकारों को भी इन परिवारों की ग्राउंड लेवल पर मदद करनी चाहिए आंवला ने बच्चे अमृत को अपनी लैंड क्रूजर कार में भी घूमाते हुए नजर आए













