Edited by : Sneha Das
फिल्लौर पुलिस ने हेरोइन के साथ एक महिला और दो अन्य व्यक्तियों को पिस्तौल और कार के साथ गिरफ्तार किया है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए फिल्लौर थाने के इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार ने बताया कि उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर नाकाबंदी की है। पुलिस ने घेराबंदी कर महिला को हिरासत में लिया और तलाशी के दौरान 200 ग्राम हेरोइन बरामद की। इसके तहत पुलिस ने गन्ना गांव निवासी देव राम की पत्नी कुलविंदर कौर किंडो को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
नाकाबंदी के दौरान ही पुलिस ने एक कार जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे को रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो उन्होंने एक पिस्तौल और 4 जिंदा रौंद बरामद हुए। पुलिस ने कार सहित 2 व्यक्ति विशाल सिंह पुत्र अमनदीप सिंह और सिमरनजीत सिंह पुत्र महिंदर सिंह दोनों निवासी उमरवार, मेहतपुर को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ असला एक्ट की धारा 25, 54, 59 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


















