जालंधर/समाना(नवनीत कौर) : भाखड़ा नहर में हाथ धोते समय फिसलकर गिरे युवक का शव भाखड़ा नहर से बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल समाना लाया गया। मामले के जांच अधिकारी एएसआई पूरण सिंह ने बताया कि मृतक वीरपाल के भाई डिम्पल के बयानों के अनुसार 21 मई की शाम को वीरपाल अपनी बुआ के बेटे मलकीत सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर बहन से मिलने उसके ससुराल जा रहा था। इसी दौरान वह चीका रोड समाना स्थित भाखड़ा नहर पुल पर रुका और शौच के लिए पटरी के पास खेत में चला गया। वापस आने के बाद हाथ धोने के लिए भाखड़ा नहर किनारे उतरा, तभी उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया और पानी के तेज बहाव में बह गया। उसका शव आज बरामद हुआ है।


















