-अजय
बच्चे की परवरिश करना कोई आसान बात नहीं है। बच्चे की हर छोटी-बड़ी चीज पर बड़ी बारीकी से नजर रखनी पड़ती है। बच्चे को पहली बार कब सिप्पी कप देना है, उसे किस तरह के खिलौने कब देने हैं आदि, इस तरह की छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना पड़ता है। ठीक इसी तरह बच्चे को पहली बार तकिये का इस्तेमाल किस उम्र से करना चाहिए, इसे लेकर भी कुछ नियम हैं। जी हां, इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि आपको अपने बच्चे को किस उम्र से तकिया लगाने देना चाहिए।
कई माता-पिता सोचते हैं कि क्या सच में बच्चे के लिए तकिया लगाना जरूरी भी है या फिवो इसके बिना भी रह सकता है। आपको बता दें कि तकिया लगाना कंफर्ट के अलावा नींद की गुणवत्ता और संपूर्ण स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। आगे इस आर्टिकल में जानिए कि बच्चों को तकिया लगाने की जरूरत क्यों होती है।
हर एक बच्चा अलग होता है इसलिए हर बच्चे की जरूरत भी एक-दूसरे से अलग होती हैं। हालांकि, एक जनरल गाइडलाइन के तहत ज्यादातर एक्सपर्ट्स मानते हैं कि बच्चे के दो से तीन साल के होने पर, उसे तकिया लगाने देना चाहिए। इस उम्र तक बच्चे के कंधे और गर्दन तकिये के सुरक्षित इस्तेमाल के लिए पर्याप्त रूप से विकसित हो चुके होते हैं और बच्चे को तकिया लगाने से कोई असहजता महसूस नहीं होती है।

















