बटाला के स्कूल के बाहर हुई गोलीबारी, 1 घायल

0
52

पंजाब डेस्कःजानकारी के अनुसार पंजाब के जिला बटाला से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां के स्कूल नजदीक फायरिंग होने से बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में 1 नौजवान गंभीर घायल हो गया, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। यह सारी घटना स्कूल के बाहर लगे कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार बता दे की घटना सुबह करीब 11 बजे बटाला की पॉश कालोनी राधा कृष्ण की है, जहां 2 मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा फायरिंग की गई। शुरूआती जांच में पता चला है कि गोली चलाने वाला युवक जिम चलाता है, हालांकि इस बार अभी कुछ पता नहीं चल सका है।

पता चला है कि घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर आम आदमी पार्टी के नेता का घर है, जिसके गनमैन ने गोली चलने की आवाज सुनी और मौके पर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन फरार हो गए। फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है, जो सी.सी.टी.वी. के आधार पर जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here