बर्रिश के पानी की निकासी न होने के कारण लोगो करना पड़ रहा परशानी का सामना

0
40

जालंधर/लुधियाना(नवनीत कौर):लुधियाना में सोमवार सुबह बर्रिश ने दस्तक दे दी है। जिससे लोगो को गर्मी से राहत मिल गई है। लेकिन बारिश के बाद पानी की निकासी न होने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। 27 जून को हुई भारी बारिश के बाद महानगर में बाढ़ के हालात कायम हो गए थे और बूड्ढे नाले के उफान पर होने की वजह से पानी के ओवरफ्लो होकर साथ लगते इलाके में घुसने का खतरा मंडरा रहा था।यहां तक कि लोगों के घरों, फैक्ट्री व दुकानों में पानी घुसने की वजह से सामान का काफी नुकसान हुआ था।

जिसे लेकर सोशल मीडिया पर नगर निगम की जमकर किरकिरी हुई थी कि बारिश के पानी की निकासी न होने की समस्या के समाधान के लिए की गई मीटिंग के बाद ग्राउंड पर सीवरेज, रोड जालियों व बूडढे नाले की सफाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ है। हालांकि इसके बाद संदीप ऋषि के छुट्टी पर जाने की वज़ह से नगर निगम कमिश्नर का चार्ज सम्भालने वाली डी.सी साक्षी साहनी द्वारा लगातार पानी की निकासी न होने की समस्या के समाधान पर फोकस किया जा रहा है। उनके द्वारा खुद साइट विजिट करने के बाद नगर निगम व ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों को बूड्ढे नाले की सफाई के साथ रेगुलर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।अब देखना यह होगा कि भारी बारिश के बाद महानगर की गलियों, सड़कों पर पानी जमा न होने देने के अलावा बूड्ढे नाले की सफाई को लेकर डी.सी द्वारा जारी ऑर्डर का कितना असर पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here