बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर, 12 यात्री घायल

0
38

जालंधर (सिमरन): बता दे की स्थानीय जालंधर बाईपास चौक में पनबस बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में ड्राइवर, कंडक्टर समेत करीब 12 यात्री घायल हो गए, उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही सिटी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शाम करीब साढ़े 6 बजे पंजाब रोडवेज मोगा डिपो की बस जो मोगा जा रही थी नकोदर-जालंधर बाईपास पर चौक में शाहकोट की ओर से आ रहे ट्रक से भयानक टक्कर हो गई।

भीषण हादसे में बस का अलगा हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायल यात्रियों, बस ड्राइवर, कंडक्टर और ट्रक ड्राइवर को तुरंत इलाजे के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here