बिजली की तारों की चपेट में आने से 3 लोग झुलसेबिजली की तारों की चपेट में आने से 3 लोग झुलसे

0
47

जालंधर/बठिंडा(नवनीत कौर) : स्थानीय माल रोड पर एक दुकान के ऊपर कबाड़ का सामान उठाते वक्त 3 युवक बिजली की तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए।घटना की सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हैल्पलाइन टीम के विक्की कुमार दुर्घटना स्थल पर पहुंचे तीनों घायलों को सहारा टीम विक्की कुमार ने अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया और उपचार शुरू करवाया। घायलों की शिनाख्त सरवन पुत्र शिव शरण वासी माता रानी गली, यशदु कुमार पुत्र संजय कुमार व राकेश कुमार पुत्र साहिल कुमार निवासी संजय नगर के तौर पर हुई है। तीनों लोग घायल 20 से 30 फीसदी झुलस गए हैं व सहारा द्वारा उपचार करवाया जा रहा है। डाक्टरों का कहना है कि तीनों खतरे से बाहर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here