जालंधर/रायपुर (आरती ) रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिवीजन दफ्तर में भीषण आग लग गई है। इस भीषण आग को बुझाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, लेकिन आग पर काबू पाया नहीं जा सका है।आग की लपटें दूर दूर से दिखाई दे रही हैं। कई किलोमीटर दूर से आसमान में काले धूएं का गुबार दिखाई दे रहा है। इस घटना के पीछे आग कैसे लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।
आग ने कई ट्रांसफार्मर को अपनी चपेट में ले लिया है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल के नजदीक बड़ी संख्या में आयल टेंकर्स हैं, और इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए यह खतरनाक हो सकता है कि आग आसपास के इलाकों को भी नुकसान पहुंचा सकती है।इस भीषण आग में कई लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी की वजह से ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और धमाका हुआ, जिसके बाद आसपास लगे कई ट्रांसफॉर्मर इसकी चपेट में आ गए।


















