जालंधर (नवनीत कौर) : भाजपा ने जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पूर्व विधायक शीतल अंगराल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। अंगुराल पहले भी इस सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधायक बने थे और लोकसभा चुनाव के दौरान वह बीजेपी में चले गये थे और उनके इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हो गयी थी। अब बीजेपी ने उन्हें यहां से उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बता दें कि शीतल अंगराल को टिकट मिलने के बाद समर्थकों में खुशी की लहर है। यहां बता दें कि 10 जुलाई को होने वाले जालंधर वेस्ट हलके के चुनाव को लेकर सियासी पारा गरमा गया है। आज उम्मीदवार की घोषणा का पन्ना खोलते हुए भाजपा की ओर से शीतल अंगुराल को मैदान में उतारा गया है, जबकि अन्य दलों ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।


















