भूकंप के जबरदस्त झटके

0
52

जालंधर/महाराष्ट् (आरती ) : महाराष्ट्र के अमरावती में आज भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई है. दोपहर करीब 1:37 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

आपको बता दें कि आज ही के दिन यानी 30 सितंबर 1993 को महाराष्ट्र के लातूर में आए जबरदस्त भूकंप से हजारों लोगों की मौत हो गई थी. ऐसे में जब अमरावती में भूकंप के झटके आए तो लोग काफी डर गए. कुछ लोगों के लिए 1993 के लातूर भूकंप की यादें भी ताजा हो गईं।

आपको बता दें कि पृथ्वी की प्लेटें लगातार गति में हैं और जब ये आपस में टकराती हैं तो भूकंप आ सकता है। जब ये प्लेटें एक-दूसरे के संपर्क में आती हैं तो घर्षण के कारण ऊर्जा एकत्रित होती रहती है। जब यह संचित ऊर्जा एक निश्चित सीमा से अधिक हो जाती है तो भूकंप आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here