मकसूदां सब्जी मंडी में भारी हंगामा, गेट पर जड़ा ताला

0
49

जालंधर (sneha) : जालंधर में मकसूदा सब्जी मंडी में आज यानी सोमवार को सुबह फड़ी वालों ने जमकर हंगामा किया। मंडी में फड़ियों को ठेके पर दिए जाने के विरोध में मकसूदां सब्जी मंडी फड़ी एसोसिएशन ने मंडी के गेट पर पहले तो ताला जड़ दिया। उसके बाद रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वे मंडी से बाहर निकल कर रोड पर आ गए और सारा जाम कर दिया। सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-1 की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद उनका धरना रोड से उठवा कर मंडी के गेट पर करवा दिया गया। जिसके बाद सब लोग थाना नंबर एक के बाहर प्रदर्शन करने लगे।
मिली जानकारी के अनुसार जब मकसूदा मंडी की जमीन को ठेके पर नहीं दिया गया था तो उक्त जगह पर एक फड़ी का किराया करीब 3 हजार रुपए था। मगर जब से ठेके पर जमीन जाने की बात सामने आई है तब उक्त जगह पर का किराया बढ़ाकर 8 हजार कर दिया गया है। फड़ी लगाने वालों का कहना है कि मंडी में काम आगे से काफी कम हो गया है। तीन हजार निकालना ही बड़ी बात है, फिर 8 हजार किराया कहां से दिया जाएगा। किराया न देने पर उन्हें धमकाया जाता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here