मशहूर कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल फिर से घिरे विवादों में

0
40

जालंधर (sneha) : जालंधर में वीरवार को निहंग जथे बंदी द्वारा मशहूर कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल के रेस्टोरेंट में प्रदर्शन किया गया। बता दे उनके द्वारा एक रील बनाई गई थी, जिसको लेकर निहंग जाते बंदे का कहना है कि इन्होंने साफ तौर पर लोगों को गाली दी है जिसका हमारे अंदर रोष है। कुछ समय पहले ही इनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसने सबको शर्मिंदा करके रख दिया था और अब यह लोग इस तरह के रील बनाकर बना रहे है। जिसके लोगों को माफी मांगनी होगी।
कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल की दुकान पर निहंग जथे बंदी द्वारा जमकर हंगामा किया गया। इसका जवाब देते हुए कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल ने एक वीडियो जारी किया है जिसमे सहेज अरोड़ा कह रहा है कि जब नए गाने आते हैं तब उनके प्रमोशन टीम हमें रील बनाने के लिए कहती जिसमे यह तक भी कहां जाते है इतने समय की और इस पहरे पर बनानी है। जिस रील की बात कर रहे है उसे पर अकेले हमने नहीं बल्कि बहुत सारे लोगों ने रील बनाई है अगर फिर भी किसी को बुरा लगा है तो उसके लिए माफी मांगता हूं। आगे वीडियो में कहा कि जो निहंग सिख आए थे उन्होंने कहा कि यह सीख नहीं है बल्कि एक बहरूपिया है मैं उनसे कहना चाहता हूं कि यह लोग सर्टिफिकेट देने वाले कौन होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here