जालंधर/लुधियाना (सिमरन) :बता दे की महानगर में दोपहर के समय में भी धुंध का गुबार छाया रहा। आपको बता दें कि ये धुंध का गुबार पराली के जलाए हुए प्रदूषण के कारण है।इस दौरान लोगों की कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं इस प्रदूषित हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। आपको बता दें कि पंजाब के खेतों में पराली जलाने के मामले लगातार सामने आ रहा है, जिस वजह से राज्य का AQI खराब दर्ज किया गया। लुधियाना समेत पंजाब के कई शहरों की हवा प्रदूषित हो गई है।
















