महाराष्ट्र में चुनाव को लेकर बड़ी Update

0
69

जालंधर/मुंबई (दिव्या): बता दे की हर कोई जानना चाहता है कि आखिर महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव कब होंगे। राजनीतिक पार्टियां भी चुनावों की तैयारियां कर चुकी हैं। इस बीच मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा संकेत दिया है। सीईसी कुमार ने चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले महाराष्ट्र में राजनीतिक पार्टियों से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। उससे पहले हमें चुनाव कराने हैं।

सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों ने दिवाली और त्योहारों को ध्यान में रखने को कहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले महीने यानी अक्टूबर में चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है। इससे पहले सीईसी ने प्रदेश में बसपा, आप, सीपीआई, MNS, शिवसेना, शिवसेना UBT, मनसे सहित 11 पार्टियों के पदाधिकारियों से उन्होंने मुलाकात की है। उनका कहना था कि सभी ने एक साथ कहा है कि चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले त्योहारों का ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ‘आपले मत आपला हक,’ का स्लोगन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here