महिला सहित 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
37

पंजाब डेस्क :पुलिस ने महिला सहित 6 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार की गई महिला कश्मीर की रहने वाली है। वहीं यह भी जानकारी मिली है कि पुलिस ने वारदात के मुख्य सरगना अरशदीप बठिंडा को भी गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि गत दिनों थार सवार कारोबारी दीपक अग्रवाल के साथ सोहाना गुरुद्वारा साहिब के नजदीक वारदात हुई थी। पीड़ित ने बताया की कारोबारी एक मारुति कार और मोटरसाइकिल पर लगभग 6-7 लोग आए थे। इस दौरान लुटेरों ने थार गाड़ी के शीशे तोड़े और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। मारपीट दौरान लुटेरे कारोबारी से सोने का ब्रेसलेट, फोन व पर्स छीन कर फरार हो गए थे।

वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि लूट की वारदात के बाद सोहाना थाने में एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी। इस वारदात को टैक्निकल इंटेंलिजेंस की मदद से ट्रेस किया गया। उक्त मामले में महिला सहित 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here