रेलवे ने बिहार के मिथिलांचल के लोगों को बड़ी सौगात देते हुए दरभंगा से आनंद विहार (दिल्ली) के बीच अमृतकाल की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इसका 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शुभारंभ, समस्तीपुर मंडल के रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने गुरुवार को समस्तीपुर मंडल मुख्यालय के सभागार में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 30 दिसंबर को दिन के 11 बजे ट्रेन का अयोध्या धाम स्टेशन से बिहार के दरभंगा के लिए शुभारंभ करेंगे।
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन नए वर्ष के 1 जनवरी से सप्ताह में दो दिन दरभंगा से आनंद विहार तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन दरभंगा से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार और आनंद विहार स्टेशन से मंगलवार एवं शुक्रवार को चलेगी।


















