जालंधर/फिरोजपुर(सिमरन) : बता दे की फिरोजपुर के कस्बा ममदोट के नजदीकी गांव तरां वाला में आज सुबह करीब 4:30 बजे भयानक हादसा हो गया। दरअसल यहां मोटरसाइकिल सवारों की रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भयानक टक्कर हो जाने से मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक के गंभीर चोटें लगी हैं।
जानकारी के अनुसार करनदीप सिंह दोस्त करमजीत पुत्र के साथ सुबह नजदीकी गांव छांगा खुर्द में गुरुद्वारा साहिब से घर वापिस आ रहा था कि सामने से आती हुई रेत की ट्रॉली से इनके मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में करनदीप (19) पुत्र सुक्खा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से दूसरे घायल युवक को इलाज के लिए ममदोट के सिविल अस्पताल लाया गया। यहां बता दें कि मृतक 19 वर्षीय युवक करणदीप सिंह दो बहनों का इकलौता और छोटा भाई था।
गांव वासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में अक्सर ही सुबह रेत की अवैध ढुलाई होती है। इसके चलते आज एक युवक सदा के लिए मौत के मुंह में चला गया है। उन्होंने बताया कि अवैध रेत की खुदाई करने वालों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली की लाईटें नहीं जगाई हुई थी, जिस कारण सामने से आती ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं दिखी और भयानक हादसा हो गया। लोगों ने अवैध रूप से रेत की ढुलाई करने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है।
















