पंजाब डेस्क: पंजाब में बदले मौसम के मिजाज ने जहां लोगों को राहत दी वहीं गिद्दड़बाहा में एक चल रहे विवाह समागम में भगदड़ मच गई। तेज हवा तूफान ने शादी समागम में सजावट को तहस-नहस कर दिया। तेज आंधी ने विवाह में रंग में भंग डाल दिया। बाराती बचाव के लिए इधर-उधर भागते हुए नजर आए जिसकी एक वीडियो भी सामने आई है। अचानक से आए तूफान की वजह से टैंट उखड़ गए, गर्मी की वजह से पंखों का प्रबंध किया हुआ था वह भी गिर गए और धूल-मिट्टी उड़ने से बारातियों व रिश्तेदारों के लिए बनाया गया खाना खराब हो गया। बता दें कि गिद्दड़बाहा में पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए बहुत अच्छा अरेंजमेंट किया हुआ था। पिता ने अपनी उम्र भर की कमाई लगाकर सारे प्रबंध किए थे। सभी लोग बहुत खुश थे। रिश्तेदार और बाराती टेबलों पर बैठे खाना खाने में मस्त थे। अचानक से मौसम के बदले मिजाज ने परिवार व लोगों को परेशानी में डाल दिया। इस दौरान किसी को इतना मौका नहीं मिला कि खाने वाली चीजों को बचाया जा सके।


















