मौसम विभाग ने ठण्ड को लेकर जारी की चेतावनी

0
34

पंजाब डेस्कः बता दे की पंजाब-चंडीगढ़ के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, राज्य के तापमान में लगातार बदलाव हो रहा है, जिससे आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने के आसार है। विभाग के अनुसार पंजाब के तापमान में औसत तापमान में जहां 0.1 डिग्री की मामूली गिरावट दर्ज की गई है, वहीं चंडीगढ़ में 1.3 डिग्री का बदलाव देखने को मिला है। आपको बता दें कि राज्य के सबसे गर्म शहर बठिंडा और फरीदकोट में तापमान 35.9 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि सबसे ठंडा शहर पठानकोट में तापमान 14.4 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट जारी रहेगी। वहीं 26 से 28 अक्टूबर के बीच राज्य के मौसम में बड़ा बदलाव हो सकता है, जिससे ठंड बढ़ेगी।उधर, प्रदूषण का बढ़ता स्तर लोगों को परेशान कर सकता है। इसलिए सांस और दिल की गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। चंडीगढ़ समेत पंजाब के 6 शहरों के आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर येलो जोन में पहुंच गया है जबकि चंडीगढ़-पंजाब में सबसे प्रदूषित शहर मंडी गोबिंदगढ़ रहा, जहां औसत AQI 204 दर्ज किया गया। चंडीगढ़ के अलावा पंजाब के 6 शहर ऐसे हैं जहां AQI 300 के पार पहुंच गया है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here