युवक ने प्रेमिका से झगड़े के बाद लगाई होटल के कमरे से छलांग

0
38

जालंधर/लुधियाना(नवनीत कौर) : युवक ने प्रेमिका से झगड़े के बाद होटल के कमरे से छलांग लगायी। बताया जा रहा है कि लुधियाना में बस स्टैंड नजदीक एक युवक ने होटल के कमरे से छलांग लगा दी, जिस कारण युवक बुरी तरह से घायल हो गया है। युवक ने होटल की चौथी मंजिल से छलांग लगाई है, जिससे उसके सिर और हाथ-पैर पर गंभीर चोट आई हैं। घायल युवक की पहचान हरमीत सिंह हैप्पी और महिला की पहचान मनदीप कौर के रूप में हुई है। दोनों युवक-युवती शादीशुदा बताए जा रहे हैं।जानकारी अनुसार युवक अपनी प्रेमिका को लेकर उक्त होटल में आया था, जहां पर किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया तथा मामला इतना बढ़ गया कि युवक ने पहले तो प्रेमिका पर चाकू से वार किया और बाद में खुद होटल के कमरे से छलांग लगा दी। वहीं घटना का पता चलते ही लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई तथा युवक को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहीं मौके पर थाना डिवीजन नं. 5 की पुलिस भी पहुंची तथा घटना की छानबीन में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here