जालंधर(नवनीत कौर) : अकाली दल के उम्मीदवार महिंन्द्र सिंह केपी कि पुत्री रूपाली केपी कि ओर से जालंधर कैंट क्षेत्र मेँ डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया l इस दौरान अकाली दल कि उपलब्धियों के बारे मेँ जहाँ बताया, वही लोगों को अकाली दल मेँ भी शामिल करवाया l इस दौरान मीडिया से बातचीत मेँ कहाँ कि एक अकाली दल हीं ऐसी पार्टी है जो जनता कि हितैषी है l वही महिलाओ व् जनता कि रक्षा करने वाली पार्टी है l जितना विकास अकाली दल के शासनकाल मेँ हुआ l उतना हीं कांग्रेस व् आप नें पंजाब को पीछे धकेल दिया। रूपाली नें कहाँ कि केपी ज़ी के साथ साथ पंजाब के सभी उम्मीदवारो को विजय बना कर संसद मेँ अपना प्रतिनिधि भेजा जाए, जिससे पंजाब कि आवाज बुलंद हो l

















