जालंधर/बठिंडा(सिमरन) : बता दे की गत देर रात्रि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर एक गलत गाड़ी में चढ़ा यात्री तेजी से उतरते वक्त गाड़ी की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार उक्त यात्री को कोटकपूरा जाना था लेकिन वह गलत गाड़ी में सवार हो गया। गाड़ी चलने पर उसे इस गलती के बारे में पता चला। उसने सामान आदि उठाकर गाड़ी से उतरने की कौशिश की तो उसका पैर फिसल गया व वह प्लेटफार्म व गाड़ी की चपेट में आ गया। इस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर जी.आर.पी. व सहारा जनसेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड के सदस्य मौके पर पहुंचे। पुलिस की पड़ताल के बाद संस्था सदस्यों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतक की शिनाख्त रमेश कुमार पुत्र शिवचरण निवासी गांधी बस्ती कोटकपूरा के तौर पर हुई।














