जालंधर (sneha) : श्री मुक्तसर साहिब के कोटकपूरा रोड बाईपास पर स्नेकर रेस्टोरेंट के बाहर कुछ नौजवानों में आपस में हुई बहस के दौरान देर रात 10 बजे के करीब चली गोली 1 नौजवान की मौके पर हुई मौत , मृतक की पहचान सुमित बराड़ निवासी सोहनगड़ रेते वाला के तौर पर हुई हैं घटना को अंजाम दे आरोपी नौजवान स्कार्पियो गाड़ी ले मौके से हुए फरार। सारे घटनाक्रम की मौके की सीसीटीवी फुटेज आई सामने। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना सिटी पुलिस कर रही हैं पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस द्वारा कोई भी जानकारी सांझी नहीं की गई।


















