जालंधर/भवानीगढ़ (मोनिका): पंजाब के स्थानीय शहर से संगरूर जाने वाले नेशनल हाईवे पर बलियाल रोड कट के पास हाईवे पार करते समय लड़की को ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में लड़की की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार आज सुबह जब बबली कौर बलियाल रोड कट के पास हाईवे पार करने लगी तो बलियाल रोड की ओर से गेहूं की बोरियों से भरे ट्रक के चालक ने अपने ट्रक को हाईवे पर चढ़ते समय उक्त लड़की को टक्कर मार दी। ट्रक के साइड का अगला टायर लड़की के सिर पर चढ़ जाने से लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंचकर ट्रक और लड़की के शव को कब्जे में ले लिया और कार्रवाई शुरू कर दी।


















