लालड़ू में बसों की बाडी बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग

0
43

जालंधर/लालड़ू (sneha) : लालड़ू में बुधवार देर रात बसों की बाडी बनाने वाली कंपनी के प्लाट में अचानक आग लग गई, जिसमें प्लांट के अंदर पड़ा सामान जलकर खाक हो गया और आग इतनी ज्यादा है कि खबर लिखे जाने तक दमकल विभाग आग को बुझाने में जुटे रहे। दमकल विभाग की मानें तो आगजनी की घटना के समय करीब 30 कर्मचारी अंदर मौजूद हैं, जिनको सुरक्षित बाहर लाने की कोशिश की जा रही है। जबकि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया, लेकिन आग बुझाने की कार्रवाई युद्धस्तर पर जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ से अंबाला की ओर जाते हुए हाईवे पर स्थित लालड़ू में बसों की बॉडियां बनाने वाली जेसीबीएल नामक प्लांट मौजूद हैं, जिसमें बुधवार देर रात करीब 8 बजकर 45 मिनट पर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते प्लांट के अंदर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और अंदर पड़े सामान को खाक में बदल दिया। जबकि बसों की बनने वाली बाडियों के अंदर लगने वाली फोम की सीट काफी मात्रा में प्लांट के अंदर मौजूद हैं, जिसमें लगी आग को बुझाने में दमकल विभाग के अधिकारियों को पसीने छूट गए।

जबकि दो घंटों की कड़ी मशककत के बाद दमकल विभाग 20 से 25 टैंडरों की मदद से पानी की तेज बौच्छारें कर चुका है, परन्तु आग है कि बुझने का नाम नहीं ले रही। दमकल विभाग के अधिकारियों की मानें तो बुधवार शाम साढ़े 5 बजे प्रमुख स्टाफ छुट्टी करके चला गया, जिसके बाद प्लांट के अंदर 25 से 30 कर्मचारी मौजूद है। लेकिन आगजनी की घटना के दौरान अभी उनके बारे कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और प्लांट के अंदर लगी आग में फंसे कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश जारी है।

दूसरी ओर, मामले की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी गुरजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंच गए हैं, जो दमकल विभाग की टीम के साथ मिलकर कंपनी में लगी आग को बुझाने में अपना सहयोग देते नजर आए। जबकि कंपनी में आग को देखने लोगों की भीड़ एकाएक जुट रही हैं, जिनको हटाने का जिम्मा पुलिस टीम ने संभाल रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here