लिमिडेट ओवर टीम का हिस्सा नहीं होंगे मोहम्मद शमी! लेकिन क्या टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे?

0
38

ब्यूरो रिपोर्ट

हाल ही में हुए वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में मोहम्मद शमी टॉप पर थे. लेकिन क्या आगामी दिनों में मोहम्मद शमी लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे? बहरहाल, इस बात के आसार बेहद कम हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मोहम्मद शमी एंकल इंजरी से जूझ रहे हैं. इस कारण वह संभवतः वनडे और टी20 फॉर्मेट में नहीं खेल पाएंगे.

क्या मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम का हिस्सा होंगे?

लेकिन क्या मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे? बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि अगर आईपीएल 2024 सीजन में मोहम्मद शमी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हो सकते हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में मोहम्मद शमी खेलेंगे, लेकिन इस बात के आसार बेहद कम हैं कि वह वनडे और टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here