लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट द्वारा 25 पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी

0
64

जालंधर/लुधियाना : लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट द्वारा 25 पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी किया गया है। पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी कर तुरंत ड्यूटी पर वापस आने के आदेश जारी किए गए हैं। ऐसा न करने पर उक्त कर्मचारियों को वेतन में कटौती का सामना करना पड़ सकता है।यह आदेश लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट से वेतन लेकर दूसरे जिलों में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के लिए जारी किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 25 पुलिसकर्मीया तो सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारियों के साथ ड्यूटी कर रहे हैं और इनमें से कुछ ऐसे कर्मचारी भी हैं जो जिले से ट्रांसफर होकर जा चुके अधिकारियों के साथ बतौर गनमैन, चौथा श्रेणी कर्मचारी के रूप में ड्यूटी दे रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुलिस हेडक्वार्टर के आदेशों पर ही पुलिस कमिश्नरेट के अधीन आते कर्मचारियों को बतौर गनमैन लगाया गया था पर विभाग से अनुमति लिए बिना कुछ कर्मचारी जिले से बाहर रहते हुए ड्यूटी दे रहे हैं, जबकि उन्हें वेतन लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट द्वारा दी जा रही है। आगामी लोकसभा चुनाव के कारण सुरक्षा प्रबंधों के मद्देनजर ही ये कदम उठाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here