लु-टेरों ने दुकान को बनाया निशाना , नकदी लेकर हुए फ-रार

0
63

जालंधर/भोगपुर (सिमरन):बता दे की थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में नेशनल हाईवे स्थित पचरंगा बाजार में सड़क किनारे परचून की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। दुकानदार केवल किशन चड्ढा ने बताया कि वह अपनी दुकान में मौजूद थे और इसी दौरान दो लुटेरे उनकी दुकान में आए और उनसे रोटी रेपर मांग की। तभी लुटेरों ने उन्हें जमीन पर गिरा दिया, एक लुटेरे ने उनकी दुकान के गल्ले को खोलकर 7-8 हजार रुपए की नकदी लूट ली। तभी साथ वाली दुकान से कमल नामक युवक बाहर निकला और उसने लुटेरे को रोकने की कोशिश की लेकिन लुटेरों ने उस पर पिस्तौल तान दी और डर के मारे वह भी पीछे हट गया और लुटेरों का एक साथी जोकि मोटरसाइकिल स्टार्ट करके पहले से खड़ा था। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपने साथी की मोटरसाइकिल से जमालपुर गांव की ओर भाग गए। वहीं घटना की सूचना भोगपुर थाना पुलिस को दे दी गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here