
– ब्यूरो रिपोर्ट
बॉलीवुड अदकारा कैटरीना कैफ और सलमान खान की ‘टाइगर 3’ का फर्स्ट सॉन्ग ‘लेके प्रभु का नाम’ रिलीज हो चुका है और फैन्स को पसंद भी आ रहा है एक बार फिर फैन्स को टाइगर और जोया की केमेस्ट्री जमकर पसंद आ रहा है और यही वजह है कि गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस गाने में भाईजान का टाइगर वाला स्वैग दिख रहा है तो वहीं जोया का ग्लैमरस अवतार भी नजर आ रहा है. लेकिन आप जानते हैं इस गाने को कोरियोग्राफ करने वाली कोरियोग्राफर इस सुपरहिट जोड़ी के साथ काम करने को क्या राय रखती है. चलिए हम आपको बताते हैं कि मशहूर कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट का इस गाने और इस सुपरहिट जोड़ी को लेकर क्या कहना है. कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट को ‘टाइगर जिंदा है’ में ‘स्वैग से स्वागत’ के बाद सलमान और कैटरीना के साथ एक और ब्लॉकबस्टर गाना देने की जिम्मेदारी दी गई थी. वैभवी ‘लेके प्रभु का नाम’ को जो रिएक्शन मिल रहे हैं उसे लेकर बेहद खुश हैं और उन्होंने बताया है कि यह गाना आते ही हिट कैसे हो गया. वैभवी ने बताया, ‘हमेशा दिए गए गाने के साथ न्याय करने का इरादा होता है, इसलिए, निश्चित रूप से, यह एक फ्रेंचाइजी भी है, और मैं ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’ और अब ‘टाइगर 3 का हिस्सा रही हूं. इसलिए उम्मीद हमेशा बेहतर करने की होती है. हां, इरादा बेहतर, बड़ा और फिल्म की थीम के अनुरूप करने का था कि टाइगर जोया के साथ वापस आ गए हैं

















