पंजाब डेस्क : आज कल लोगों के मनों में विदेश जाने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है लोग ज्यादातर बाहर के देशो में रहना ही पसंद कर रहे हैं जिसके लिए लोग विदेश जाने का सपना पूरा करने के लिए ट्रैवल एजैंट के पास जाते हैं लेकिन जब वह ठगी का शिकार होते हैं तो उनके सपने धरे के धरे रह जाते हैं। जालंधर शहर में भी ऐसे कई फर्जी ट्रैवल एजैंटों ने अपने दफ्तर खोल रखे हैं जिस पर प्रशासन की नजर तो हैं लेकिन कार्रवाई नामात्र है।
कई ट्रैवल एजैंटों के पास तो दफ्तर खोलने का लाइसेंस भी नहीं है। बिना लाइसेंस के ही वह अपने दफ्तर चला रहे हैं। लोगों को विदेश के लिए वर्क परमिट देने के लिए एजैंटों के पास केंद्र सरकार व पंजाब सरकार का लाइसेंस होना जरूरी होता है जो कई एजैंटों के पास नहीं है। फिर भी ट्रैवल एजैंट जालंधर में धड़ल्ले से अलग-अलग इलाकों में अपना दफ्तर खोल कर बैठे हुए हैं। क्या पुलिस प्रशासन इन ट्रैवल एजैंटों पर शिकंजा कसेगी? क्योंकि अब तक पुलिस इन दफ्तरों को बंद करवाने में असफल रही है।
वहीं जालंधर में भी कई ऐसे फर्जी एजैंटों के शिकार लोगों के मामले सामने आएं जिसकी शिकायत पुलिस थानों में की गई है। पुलिस की ओर से उन पर बनती कार्रवाई की जाती है लेकिन फर्जी एजैंट दोबारा से अपने काम में सक्रिय हो जाते हैं और लोगों को वर्क परमिट का झांसा देकर जाल में फंसा लेते हैं। लोग अपनी जमा पूंजी ठग ट्रैवल एजैंटों की जेब में डाल देते हैं।














