विदेश से आए दिन पंजाब के युवाओं की मौत की खबर सामने आई

0
42

जालंधर/ फगवाड़ा (आरती ) :विदेश से आए दिन पंजाब के युवाओं की मौत की खबर सामने आई रही हैं। इसी बीच के एक युवक की कनाडा में सड़क हादसे में मौत होने की जानकारी मिली है। पहचान रजत कुमार (उम्र 26) पुत्र वरिंदर कुमार निवासी प्रीत नगर फगवाड़ा के रूप में हुई, जो कि करीब 5 साल पहले कनाडा में गया था। ये हादसा कनाडा के ब्रैम्पटन में हुआ। रजत की मौत के बाद घर में मातम का माहौल बना हुआ है

युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोगो का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार ने बताया कि रजत बेहतर भविष्य की तलाश में विदेश चला गया था और पिछले 5 साल से कनाडा में काम कर रहा था। हाल ही में जब वह अपने घर से कार में काम पर जाने के लिए निकला तो कनाडा के ब्रैम्पटन में उसकी कार का एक ट्रक के साथ हादसा हो गया और रजत की मौके पर ही मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here