जेबीडी ब्यूरो : जालंधर, अजय कुमार : विधायक रमन अरोड़ा ने वीरवार दोपहर को द जालंधर होलसेल क्लॉथ डीलर एसोसिएशन (रजि.) के व्यापारी सदस्यों के साथ मीटिंग की। मीटिंग द जालंधर होलसेल क्लॉथ डीलर एसोसिएशन (रजि.) के प्रधान राज कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में की गई। मीटिंग में कपड़ा व्यापारियों ने विधायक रमन अरोड़ा को बाजार में बंद स्ट्रीट लाइट की समस्या, सीवरज की समस्या एवं सड़कों पर पड़े गड्डौ की समस्या से अवगत करवाया। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि आपकी सभी मुश्किलों का हल जल्द किया जाएगा। सभी समस्याओं का हल पहल आधार पर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मैं भी एक व्यापारी हूं मैं व्यापारी भाइयों के साथ हमेशा खड़ा हूं। आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी, जो भी समस्या है। उसका जल्द से जल्द हल किया जाएगा। इस मौके पर राज कुमार अरोड़ा, रमेश कुमार, सुभाष कुमार, राजिंदर शर्मा, नरबीर सिंह, रमनदीप सिंह, राजेश राजेश दुग्गल, इकबाल सिंह, मनिष बजाज, बाबी ताज, हैप्पी पसरिचा, बिट्टू धीर, अश्वनी गुप्ता, दीपक कुमार, जतिन गुलाटी इत्यादि व्यापारी उपस्थित थे।


















