विधायक रमन अरोड़ा ने शहर के विभिन्न धार्मिक आयोजनों में विशेष तौर पर की शिरकत

0
33

हमारे देश की संस्कृति अच्छे संस्कारों के कारण ही विश्व-भर में प्रसिद्ध है : विधायक रमन अरोड़ा

जेबीडी जालंधर, अजय कुमार : हर व्यक्ति सम्मान का पात्र है फिर चाहे दोस्त हो या दुश्मन। ये हमारा धर्म है, हमारी संस्कृति है, संस्कार है कि हमें हर एक व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए फिर वो व्यक्ति कितना भी ना पसंद क्यु ना हो। यह उक्त विचार विधायक रमन अरोड़ा ने मोहल्ला संत नगर के शिव मन्दिर चौंक में वैष्णों जागरण कमेटी (रजि.) के द्वारा करवाए जागरण पर, गुरु नानक पुरा वेस्ट के एकता नगर में ओम शिव शक्ति जागरण सभा के द्वारा करवाए जागरण पर, स्थानीय जल विलास पैलेस में हरियाणा जन कल्याण सभा (रजि.) के सदस्यों द्वारा करवाए आयोजन पर, पटेल चौंक के नजदीक साई दास स्कूल की ग्राउंड में श्री बालाजी महाराज के विशाल जागरण पर, मोहल्ला मान सिंह नगर में माँ भगवती जागरण प्रबंधक कमेटी द्वारा 13वें वार्षिक जागरण पर, न्यू बशीर पुरा पानी वाली टंकी के नजदीक नौजवान सभा वैल्फेयर सोसाईटी की ओर से 17वें विशाल भगवती जागरण इत्यादि धार्मिक आयोजनों पर विशेष तौर पर शिरकत करके कहें।

इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा का धार्मिक आयोजनों में पहुंचने पर संस्थाओं के सदस्यों द्वारा सम्मानित भी किया गया। साथ ही विधायक रमन अरोड़ा ने सभी संस्थाओं व श्रद्धालुओं व इलाका निवासियों से कहा कि अच्छे व्यक्ति की पहचान उसके अच्छे संस्कारों से होती है, अगर व्यक्ति में संस्कार ही नहीं होंगे तो हमारा समाज भी उसे महत्व नहीं देगा और लोग उससे दूरी ही बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि अच्छा बोलना, दूसरों की मदद करना और माता-पिता तथा बड़ों का आदर सम्मान करना ही संस्कार है। हमें हर उस व्यक्ति से संस्कार मिलते है जो हमसे बड़ा हो, चाहे वह दादा-दादी, माता-पिता, भाई बहन या अन्य सभी हमें सही रास्ता दिखाते है और हमें भी उनकी आज्ञा का पालन करना चाहिए उनके द्वारा सीख को हमें अपनाना चाहिए।
इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा का धार्मिक आयोजनों में पहुंचने पर संस्थाओं के सदस्यों द्वारा सम्मानित भी किया गया। साथ ही विधायक रमन अरोड़ा ने सभी संस्थाओं व श्रद्धालुओं व इलाका निवासियों से कहा कि अच्छे व्यक्ति की पहचान उसके अच्छे संस्कारों से होती है, अगर व्यक्ति में संस्कार ही नहीं होंगे तो हमारा समाज भी उसे महत्व नहीं देगा और लोग उससे दूरी ही बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि अच्छा बोलना, दूसरों की मदद करना और माता-पिता तथा बड़ों का आदर सम्मान करना ही संस्कार है। हमें हर उस व्यक्ति से संस्कार मिलते है जो हमसे बड़ा हो, चाहे वह दादा-दादी, माता-पिता, भाई बहन या अन्य सभी हमें सही रास्ता दिखाते है और हमें भी उनकी आज्ञा का पालन करना चाहिए उनके द्वारा सीख को हमें अपनाना चाहि

विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि अच्छे संस्कारों की बदौलत ही हम अपने गुणों से पहचाने जाते है और यही संस्कार हमारी संस्कृति को बचाए रखते है। आज हमारे देश की संस्कृति यहां के अच्छे संस्कारों के कारण ही विश्व-भर में प्रसिद्ध है। बचपन में माता-पिता और स्कूल में हमें टीचर अच्छे संस्कार देते है। वहीं बड़ों की भूमिका भी अच्छे संस्कार देने में अहम होती है। इस मौके पर आप वॉलिंटियर दीना नाथ (प्रधान), मनमोहन सिंह (राजू), हरीश कुमार, महेश मखिजा, सोनू, अणुकरण आनंद (समाज सेवक), नरेश कुंद्रा, महेश मखिजा, मुनिष कुमार, मन मोहन सिंह (राजू), आप वॉलिंटियर नरेश शर्मा, सुदेश गुप्ता, जसविंदर, दिनेश, राज कुमार कक्कड़, अली यादव, बंटी, करण वीज, रवि इत्यादि लोग उपस्थित थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here