ब्यूरो रिपोर्ट
विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने हाल ही में ‘ग्लोबल टीबी रिपोर्ट 2023’ जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल यानी 2022 में पूरी दुनिया में ट्युबरकुलोसिस (टीबी) के 75 लाख मामले आए, ये मामले अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं।
‘ग्लोबल टीबी रिपोर्ट 2023’ के अनुसार भारत में साल 2022 में टीबी के 28.22 लाख मामले दर्ज किए गए. जिसका मतलब है कि दुनिया में ट्युबरकुलोसिस के कुल मामलों में से 27 फीसदी मामले सिर्फ भारत में हैं।
आसान भाषा में समझे तो दुनिया के कुल टीबी मरीजों का हर चौथा मरीज भारत में है और भारत में हर 1 लाख की आबादी में से 210 लोग टीबी से संक्रमित है।
हालांकि, इस आंकड़े के बावजूद अगर इसकी तुलना साल 2021 के आंकड़े से की जाए तो पिछले साल की तुलना में साल 2022 में टीबी के मरीजों की संख्या में एक प्रतिशत की कमी आई है।

















