जालंधर/कपूरथला(नवनीत कौर) : कपूरथला के गांव भंडाल बेट में आज सुबह एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिला है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि अभी तक हत्या की वजह और हत्यारे का खुलासा नहीं हुआ है। इसकी पुष्टि करते हुए थाना ढिलावां के प्रमुख ने बताया कि शव की हालत को देखते हुए सभी तथ्यों की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लोगों ने गांव भंडाल बेट के पशु अस्पताल कांप्लैक्स में एक 40 वर्षीय व्यक्ति मनजीत सिंह का खून से लथपथ शव देखा। इस संबंध में पुलिस को सूचना देने के बाद थाना ढिलवां के एस.एच.ओ. सुखवीर सिंह और डी.एस.पी. सुरिंदर पाल और उनकी टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

















