जालंधर/अबोहर(नवनीत कौर) : पंजाब के अबोहर में शर्मनाक घटना सामने आई है। शराब के नशे में हैवान पति ने पत्नी और मासूम बेटी के साथ मारपीट की। इस दौरान दोनों को गंभीर चोटें आई।धर्मनगरी में शनिवार रात शराब के नशे में एक ट्रक चालक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई करते हुए एक टांग तोड़ दी, जबकि दो साल की मासूम बेटी पर भी लाठियों से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। घायल मां-बेटी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
अस्पताल में भर्ती सोनिया ने बताया कि उसका पति ट्रक ड्राइवर है और शराब का आदी है। वह शराब के नशे में अकसर उससे मारपीट करता है। शनिवार रात को जब वह घर आया तो शराब के नशे में बिना वजह उसकी दो साल की बेटी परी से मारपीट करने लगा।उसकी पत्नी ने इस बात का विरोध किया तो उसके पति ने घर में रखी एक बड़ी लाठी से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी एक टांग फ्रैक्चर हो गई। इसके बाद उसने उसकी मासूम बच्ची के सिर पर लाठी मार उसका भी सिर फोड़ दिया, उसके सिर में टांके लगे हैं। पुलिस पीड़ित महिला के बयान लेने के बाद करवाई करेगी।
















