शहीद करतार सिंह सराभा के बलिदान दिवस पर नशे के खिलाफ निकाली साइकिल रैली, सीएम मान भी पहुंचे

0
45

जेबीडी ब्यूरो :- लुधियाना में शहीद करतार सिंह सराभा के बलिदान दिवस पर पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में साइकिल रैली निकाली गई। रैली को मुख्यमंत्री भगवान मान ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा रैली में शामिल हुए। सीएम भगवंत मान ने भी रैली में साइकिल चलाई। रैली पीएयू से शुरू होकर करीब 13 किलोमीटर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए संपन्न हुई। रैली के शुरू होने से पहले पीएयू में मंच से मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस रैली का मकसद युवाओं में बढ़ रहे नशे को दूर करना है।

सीएम ने कहा कि पंजाब में युवाओं को नशे की आदत लग चुकी है जिसे छुड़ाना बहुत जरूरी है। इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में बढ़ता नशा पूर्व सरकारों की कारगुजारी का नतीजा है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नशा तस्करों को पकड़ रही है और उन पर केस दर्ज कर अंदर कर रही है। आज बड़े पैमाने पर तस्कर पकड़े जा रहे हैं। यह सरकार की नशा तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई का परिणाम है फिर भी नशे को जागरूकता से और इस पर कुठाराघात करके ही नशा खत्म किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here