संसद परनीत कौर ने लोकसभा चुनाव को लेकर दिया बयान

0
56

जालंधर/पटियाला(नवनीत कौर) : भाजपा नेत्री परनीत कौर ने चुनाव लड़ने के लिए कहा है । उन्‍होंने कहा कि अगर मुझे लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने का मौका मिलेगा तो मैं जरूर लड़ना चाहूंगी।बातचीत के दौरान जब उनसे भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी हाईकमान करेगी। जब उनसे पटियाला से चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पटियाला मेरा घर है और अगर मैं चुनाव लड़ूंगी तो मैं पटियाला से ही लड़ूंगी।बता दें कि परनीत कौर कांग्रेस से पटियाला से सांसद हैं और वह कुछ दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई हैं। इसके बाद लगातार अनुमान लगाया जा रहा हैं कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें दोबारा मैदान में उतार सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here