सड़कों पर खतरनाक स्टंटबाजी की Reel बनाने वाले हो जाए सावधान

0
39

जालंधर/लुधियाना(नवनीत कौर): सोशल मीडिया पर शहर के कुछ युवक रील बनाते समय स्टंटबाजी कर रहे है जिन पर पुलिस की कड़ी नजर है। सोशल मीडिया पर रील बनाकर वायरल करने वाले स्टंट बाज बाइकर्स में से एक का पुलिस ने खतरनाक ड्राइविंग करने के जुर्म में चालान भी किया है। उक्त युवक अपनी बाइक के नंबर से ही पुलिस के काबू आ गया जो बस्ती जोधेवाल के नजदीक का रहने वाला है।जानकारी के अनुसार 3 युवकों ने एक जैसे बाइक लेकर सोशल मीडिया पर एक पेज बना रखा है जिस पर वह समय-समय पर स्टंटबाजी की वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। स्टंटबाजी में बाइक को हाथ छोड़कर चलाना तथा बाइक को खड़े होकर चलाना शामिल है। उक्त युवक यह स्टंटबाजी एक जैसे कपड़े पहनकर करते है। ऐसी एक रील लुधियाना पुलिस के पास पहुंची तो उनके बाइक के नंबर से युवक का एड्रैस निकलवाया गया। इसके बाद युवक का खतरनाक ड्राइविंग करने के जुर्म में चालान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here