सपा ने बागपत से बदला प्रत्याशी, मनोज चौधरी की जगह अमरपाल शर्मा को बनाया उम्मीदवार

0
39

जालंधर/बागपत (आरती): समाजवादी पार्टी ने मेरठ के बाद अब बागपत से अपना प्रत्याशी बदल दिया है। सपा ने मनोज चौधरी की जगह अब अमरपाल शर्मा को प्रत्याशी बना दिया है। दरअसल, सपा ने बागपत लोकसभा सीट पर पहले जाट कार्ड खेला था, लेकिन नामांकन समाप्त होने में सिर्फ एक दिन पहले अमरपाल शर्मा के नाम की घोषणा कर ब्राह्मण कार्ड खेल दिया है। अब अमरपाल शर्मा भाजपा के राजकुमार सांगवान से मुकाबला करेंगे। इससे पहले सपा ने इस सीट से मनोज चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया था।

बता दें कि पिछले दो दिन से सिम्बल लेने को लेकर मनोज और अमरपाल शर्मा में खींचतान चल रही थी। दोनों लखनऊ में डेरा डाले हुए थे। अब जब नामांकन का केवल एक दिन बाकी रह गया तो सपा ने अमरपाल शर्मा को प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी है। अमरपाल शर्मा ने बताया कि उनको प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। वो सिंबल लेकर आते ही नामांकन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here