सरकारी स्कूलों के लिए जारी हुआ Mid day meal का Menu

0
44

पंजाब डेस्क: सरकारी स्कूलों में मिड डे मील को लेकर मेन्यू जारी किया गया है। साप्ताहिक मेन्यू के संबंध में हिदायत दी गई है कि, तय किए गए मेन्यू के अनुसार स्कूली विद्यार्थियों को लाइन में बैठाकर मिड डे मील के इंचार्ज की निगरानी के अंदर दोपहर का खाना खिलाया जाए।

बता दें कि यह मेन्यू 1 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक लागू रहेगा। मिड डे मील मेन्यू इस तरह है-सोमवार- दाल, मौसमी सब्जी और रोटी, मंगलवार- राजमां और चावल, बुधवार- काले/ सफेद चने मिक्स आलू के साथ और पूरी/रोटी, वीरवार- कड़ी, आलू और प्याज के साथ और चावल, शुक्रवार- मौसमी सब्जी और रोटी, शनिवार- माह चने की दाल और चावल और मौसमी फल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here