साप्ताहिक लव राशिफल : शनि हो रहे मार्गी, मकर और सिंह राशि वालों की लव लाइफ होगी रोमांटिक, जानें अपना लव राशिफल

0
64

अजय

इस सप्‍ताह राहु केतु और शनि जैसे 3 बड़े ग्रहों की स्थिति में बदलाव होने जा रहा है। राहु मीन राशि में तो केतु कन्‍या राशि में जाएंगे। वहीं शनि इस सप्‍ताह सीधी चाल से चलना आरंभ करेंगे। इन तीनों बदलावों की वजह से मकर और सिंह राशि वालों के लिए प्रेम संबंधों के मामले में शुभ संयोग बन रहे हैं। इनका सप्‍ताह पार्टनर के साथ रोमांस में बीतेगा। आइए देखते हैं प्‍यार के मामले में आपके लिए कैसा रहने वाला है यह सप्‍ताह।

मेष राशि वालों की लव लाइफ में इस सप्ताह बड़े ही सुखद अनुभव रहेंगे एवं लव लाइफ रोमांटिक रहेगी। हालांकि फिर भी किसी ना किसी बात की ख़लिश मन में रहेगी। सप्ताह के अंत में मन प्रफुल्लित रहेगा एवं आपसी प्रेम सुदृढ़ होता जाएगा। आपको पार्टनर के साथ किसी प्रकार के झगड़े और विवाद में न पड़ने की सलाह है।

वृषभ राशि वालों को इस सप्‍ताह प्रेम संबंधों के मामले में सावधान रहना चाहिए। इस सप्ताह आपको अपने प्रेम संबंध में सोचसमझकर किसी भी निर्णय पर पहुंचना चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखने की आवश्यकता है कि संयम के साथ लिए गए निर्णय अंत में सकारात्मक बदलाव जीवन में लाते हैं। सप्ताह की शुरुआत में अचानक से प्रतिकूल स्थितियां बन सकती हैं एवं इसका असर पूरे सप्ताह रहेगा। सप्ताह के अंत में मन मायूस रहेगा।

धनु राशि के लोगों को इस सप्ताह प्रेम संबंधों में सुखद अनुभवों की प्राप्ति होगी। आप अपने साथी एवं अपने प्रियजनों के सानिध्य में सुखद समय व्यतीत करेंगे। लव लाइफ रोमांटिक रहेगी एवं कोई गिफ्ट आदि भी आपको मिल सकता है। सप्ताह के अंत में जीवन में सुधार आएंगे और वक्‍त आपकी तरफ हो जाएगा।

मीन राशि वालों के लिए सप्‍ताह‍ प्रेम संबंधों के मामले में खास होगा। इस सप्ताह आपकी लव लाइफ़ में सुखद अनुभव रहेंगे एवं प्रेम संबंध सुदृढ़ होते जाएंगे। जीवन में एक नई शुरुआत आपकी लव लाइफ में ख़ुशियां लेकर आएगी। सप्ताह के अंत में भी आपको अपने साथी द्वारा काफ़ी अटेंशन मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here