सिखी स्वरुप डालकर महिला से पर्स छीनकर भाग रहा लुटेरा काबू

0
35

जालंधर (sneha) : महानगर के पॉश इलाके मॉडल टाउन से बड़ी खबर सामने आई है। जहां गोल मार्किट में उस समय माहौल गरमा गया, जब लोगों ने महिला से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले युवक को काबू किया। उक्त युवक ने सिखी स्वरूप धारण किया हुआ था और वह महिला से लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था। वहीं मौके पर जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय ने उक्त युवक को काबू कर लिया। इस दौरान मौके पर लोगों ने देखा कि उक्त लुटेरे ने गले में गातरा पहना हुआ था, लेकिन उसके सिर पर पगड़ी नहीं थी। लेकिन उक्त युवक के सिर पर पीले रंग का परना बंधा हुआ था। इस दौरान वह महिला से लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहा था, जिसे मौके पर काबू कर लिया गया। वहीं जोमैटे डिलीवरी ब्वॉय ने बताया कि उसने लुटेरे को राणा अस्पताल के नजदीक से काबू किया और उससे वारदात में महिला का छीना हुआ पर्स लिया। मामला डिवीजन नंबर 6 के गोल मार्केट का है, जहां चोर ने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची थाना 6 की पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here