सीएम भगवंत मान के निशाने पर अकाली दल, बोले- ‘मोर्चे लगाने वाले अब कुलचे-छोले पर उतरे’

0
51

अजय

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शिरोमणि अकाली दल पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कभी चाबियों और जैतो का मोर्चा लगाने वाला अकाली दल अब छोले कुलचे पर उतर आया है। ये तो ऐसी बात हो गई जैसे क्रिकेट में इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने हरा दिया हो । इसी अलावा सीएम मान ने बंटी रोमाणा की गिरफ्तारी पर कहा कि इतने नीचले स्तर पर राजनीति की जा रही है कि गायकों की आवाज बदलकर गालियां दी जाने लगी है।

सीएम मान पीएम मोदी और शाह पर कसा तंज
वहीं सीएम भगवंत मान ने शुक्रवार को लुधियाना दौरे के दौराम सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भी तंज कसा. बीजेपी के चुनाव प्रचार पर सीएम मान ने कहा कि केजरीवाल से डरने वाले अमित शाह अब घर-घर जाकर पर्चे बांट रहे है. हालात यह है कि हवाई जहाज से नीचे पैर नही रख रहे है। आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से शाह को ऐसा करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here