सीएम मान स्टार प्रचारक की भूमिका में नजर आएंगे,और इन राज्यों में रैलियां निकलेंगे

0
37

पंजाब डेस्क : लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने त्यार हो गए है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में लगातार जिला विधायकों से बैठकें चल रही हैं। जहां लोकसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद रणनीति बना रहे हैं। वहीं अब सीएम मान आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक की भूमिका में नजर आएंगे।सी.एम. मान आज से ही पड़ोसी राज्य हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों में जाकर ‘आप’ उम्मीदवारों के पक्ष में रैलियां व रोड शो करेंगे, जिसके लिए पार्टी हाईकमान ने तैयारी कर ली है। इस दौरान सी.एम. मान के साथ अन्य नेता भी साथ होंगे, जिनमें पार्टी के सीनियर नेता संजय सिंह व राष्ट्रीय संगठन महासचिव डॉ. दुर्गेश पाठक शामिल है। बताया जा रहा है कि पार्टी द्वारा चुनावी दौरे पूरे महीने चलेंगे। गौरतलब है कि पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान हरियाणा से लेकर गुजरात तक पूरा महीना दौरा करेंगे। इस दौरान वह I.N.D.I.A के गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में रोड शो निकालेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here